लगातार तीन दिन से बह रहा पानी ,बोर का सामान हुआ चोरी….नगर निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने

पानी के लिए मची है त्राहि त्राहि
बिलासपुर ।एक तरफ जहां भीषण गर्मी मे पानी से जिले में ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है।लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है । दूसरी तरह पिछले तीन दिनों से अशोक नगर डीएलएस कॉलेज के पास पानी लगातार बह रहा है । अटल आवास के पास पिछले स्थित इस बोर का पूरा समान भी चोरी हो गया है और लगातार पानी पानी की बर्बादी हो रही है ।जिसका जिम्मेदार कोई नहीं है।
बता दे एक तरफ जहां बिलासपुर जिला प्रशासन और तमाम समाजसेवी संस्थाएं पानी के महत्व को समझाने के लिए लगातार अभियान चला रही है । वहीं सामने आई इस तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि मुहिम का कितना असर पड़ रहा है। पानी की बर्बादी को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए है।
जबकि देखा जाए तो एक एक बूंद पानी के लिए लोग भटक रहे है और तरस रहे है पानी नहीं मिलने से हाहाकार मचा हुआ है उसके बाद भी कुछ लोग समझ नहीं रहे है कि पानी का का महत्व है।जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला और अधिकारी लोगो को यही कहते है कि अपनी अनमोल है जल ही जीवन है और इसे व्यर्थ न बहाए।लेकिन कई ऐसे जगह है जहां पर पानी व्यर्थ बह कर सड़क और उसके बाद नाली के जा रहा है।जिसको देखने वाला कोई नहीं है।
*सिरगिट्टी,देवरीखुर्द और अशोक नगर में मचा हाहाकार*
पानी के लिए अगर लिखना चाहेंगे तो शायद लिखते हुए कई दिन लग जाएंगे क्योंकि पानी की समस्या किसी एक जगह की समस्या नहीं है बल्कि शहर के कई जगहों कि समस्या है।इसमें सबसे प्रमुख सिरगिट्टी,देवरी खुर्द और अशोक नगर शामिल है।जिनकी शिकायत सबसे ज्यादा आती है।और यह शिकायत पिछले कई सालों से आ रही है उसके बाद भी अब तक निराकरण नहीं हुआ है बल्कि दिनों दिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है।
*पानी का लेवल कम होने से बढ़ती जा रही समस्या*
एक समय था जब पुराने और बुजुर्ग लोग बताते थे कि पानी कभी 60 फीट में आ जाता था और अधिक बोर करोगे तो 100 फीट से ज्यादा बोर नहीं करना पड़ेगा ।लेकिन इन दिनों 400 फीट से भी ज्यादा बोर करना पड़ रहा है। जो इस बात को दर्शाता है कि पानी का लेवल गिरता जा रहा है और पानी की समस्या बढ़ती जा रही है मतलब जलसंकट होने लगा है और आने वाले दिनों के यह समस्या और ज्यादा बढ़ेगा।
*जल बचाव अभियान का दावा फेल*
कई लोग जल भराव अभियान का दावा करते है मतलब किसी न किसी तरह पानी बचाएं और उसका दुरूपपीग नहीं करने की बात कही जाती है इसके बाद भी पानी का उपयोग कम और दुरूपपीग ज्यादा होता है।जिसके कारण धीरे धीरे करके पानी का लेवल कम होते जा रहा है।
वर्जन
पानी को व्यर्थ बहाना नहीं चाहिए।बिना पानी के खेती नहीं होती,बिना पानी के आप खाना नहीं बना सकते,बिना पानी के आप जीवित नहीं रह सकते इसलिए जिस तरह से जिंदगी अनमोल है उसी तरह पानी एक एक बूंद भी अनमोल है।
डॉक्टर शिल्पा कौशिक
वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र
वर्जन
पानी का बचाव करना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आज पानी नहीं बचेगा तो आने वाले दिनों में पानी की किल्लत होगी।इसके लिए सभी को मिलकर पानी को रोकने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की तरफ जाना चाहिए
चंचल सलूजा
सामाजिक कार्यकर्ता
वर्जन
निश्चित ही पानी हमारे जीवन का अनमोल चीज है जिसके बिना इंसान जीवित नहीं रह सकता है।इसलिए बोला गया है कि जल है तो कल है।इसे व्यर्थ न बहाए।पानी की कीमत को समझे।
नीरज गेमनानी
सामाजिक संस्था
वर्जन
लगातार पानी का लेवल घटना और अवैध तरीके से पानी की बर्बादी करना इससे जन जीवन बर्बाद होने जैसा है।आने वाले दिनों में पानी बिकने लगेगा वैसी स्थिति भी हो सकती है।
किरण मोइत्रा
सामाजिक संस्था