Blog

लगातार हो रही बारिश के चलते जिला राजनांदगांव नदी, नाले उफान पर….बाढ़ की स्थिति को देखते हुये पुलिस ने नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में नही जाने की अपील की….

शासन व पुलिस प्रशासन मिलकर किया जा रहा है राहत कार्य।

पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी सजगता और सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।

शिवनाथ नदी के तटीय क्षेत्रों में रात में भी पुलिस तैनात।

बाढ़ग्रस्त क्षेत्र शिवनाथ नदी एवं बागनदी के तटीय क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।

थाना लालबाग पुलिस द्वारा शिवनाथ एवं पैरी नदी के तट पर बसे एक घर के छत से 04 सदस्यों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।

थाना सोमनी पुलिस द्वारा शिवनाथ नदी के तट पर ग्राम धीरी के फार्म हाऊस में फसे 02 व्याक्तियों एवं धीरी-खुटेरी में शिवनाथ नदी के बहाव में 01 युवक फंस गया था जिसे  रेस्क्यू कर सही सलामत निकाला।

राजनांदगांव / दिनांक 11.09.2024 को शासन व पुलिस प्रशासन द्वारा बारिश के चलते डोंगरगांव, मोहारा तथा बागनदी क्षेत्रों का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों के प्रभारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सतत निगरानी रखने और वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये थे। बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन चुकी है ऐसे में प्रशासन द्वारा पूरी सजगता और सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।

शिवनाथ नदी के तटीय क्षेत्र मोहारा, हल्दी, सिंदई में पुलिस रात में भी ड्यूटी पर तैनात है साथ ही पेट्रोलिग पार्टी लगातार गश्त कर रही है, ताकि इस स्थिति में लोगों को आवश्यकतानुसार सहयोग किया जा सके। थाना लालबाग क्षेत्र के ग्राम मोहभट्टा में कल से एक परिवार के 03 महिला एवं 01 पुरूष कुल 04 सदस्य अपने घर के छत पर फसे थे जिसे थाना लालबाग पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर सही सलामत सुरक्षित निकाला गया। इसी प्रकार थाना सोमनी क्षेत्र के ग्राम धीरी में 02 व्यक्तियों द्वारा कृषि कार्य के लिये अपने फार्म हाऊस गया था

एवं ग्राम धिरी-खुटेरी में शिवनाथ नदी के बहाव मे शाम को 01 युवक झाड़ में फसा हुआ था जिसे सोमनी पुलिस एवं दुर्ग के एसडीआरएफ टीम के सहयोग से सुरक्षित निकाला गया। राजनांदगांव पुलिस की अपील है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुये नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में जाकर विडियों या रील बनाने से बचे तथा रील बनाने के चक्कर में अपने जिंदगी को जोखिम में न डाले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *