लव मैरिज के 7 साल बाद पति और दो बच्चों को छोड़ नए प्रेमी के साथ भागी पत्नी, पति को दिया नीले ड्रम में बंद करने की धमकी
– लव मैरिज के साथ साल बाद पत्नी अपने पति और दो बच्चों को छोड़ अपने नए प्रेमी के साथ रहने के लिए चली गई। पति के द्वारा रोकने पर उसने पति को और दोनों बच्चों को मार नीले ड्रम में बंद करने की धमकी दी। पत्नी ने थाने पहुंच नए प्रेमी के साथ रहने की बात कही है।
कोरबा l छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में फिर से एक पत्नी ने पति को नीले ड्रम में भरने की धमकी दी है। खास बात यह है कि दंपत्ति ने सात साल पहले लव मैरिज की थी। दंपत्ति के दो सात साल के मासूम बच्चे हैं। इसके बावजूद महिला ने दूसरे लड़के से अफेयर शुरू कर दिया। पति ने जब इसका विरोध किया तो पत्नी ने उसे नील ड्रम की घटना जैसा हश्र करने की धमकी दी और प्रेमी के साथ भाग गई। घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है।
मानिकपुर क्षेत्र में रहने वाला 26 वर्षीय संजय जांगड़े सीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर का काम करता है। 2017 में उसकी 24 वर्षीय रुखसाना बानो से प्रेम विवाह हुआ। दंपत्ति के दो बच्चे हैं। शुरुआत में दोनों का आपस में सामंजस्यताल मेल और दांपत्य जीवन काफी खुशनुमा रहा। पर पिछले कुछ समय से रुखसाना का व्यवहार बदल गया और वह बात बात पर पति से लड़ाई करने लगी।
पति संजय ने किसी तरह अपनी पत्नी की कॉल डिटेल निकलवाई। इसमें जो सच्चाई सामने आई तब पति के होश उड़ गए। संजय जांगड़े के अनुसार उसकी पत्नी का सूरज महतो नामक युवक से अफेयर चल रहा है। पति के काम पर जाते ही रुखसाना अपने प्रेमी सूरज महतो से घंटा बात करती थी। जब सच्चाई सामने आई तब संजय ने अपनी पत्नी रुखसाना को काफी समझाया। पर पत्नी समझने के लिए तैयार ही नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार सूरज महतो बिहार का मूल निवासी है और कोरबा में दुकान में काम करता है। मोबाइल के जरिए कहीं से दोनों का नंबर एक्सचेंज हो गया और दोनों आपस में बात करने लगे। इस तरह दोनों का अफेयर शुरू हो गया। पति के विरोध करने पर पत्नी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी द्वारा हत्या कर लाश नीले ड्रम में भरने वाली घटना का हवाला देते हुए वैसा ही हश्र करने की धमकी पत्नी ने दी। खास बात यह है कि पति को जान से करने के अलावा बच्चों को भी करने की धमकी पति ने दी।
पिछले माह 3 अप्रैल को संजय जांगड़े की पत्नी रुखसाना बानो अपने पति और बच्चों को छोड़कर सूरज महतो के साथ चली गई। रोकने पर पति और बच्चों को जान से मार कर नीले ड्रम में भरने की धमकी दी। पति और मासूम बच्चे अपनी मां का इंतजार करते रहे। पर दूसरी तरफ उनकी मां एक माह बाद 6 जून को सूरज महतो के साथ मानिकपुर चौकी पहुंची। वहां उसने अपनी मर्जी से सूरज महतो के साथ जाना और आगे की जिंदगी उसी के साथ गुजारने की बात कही।
महिला के बालिग होने और अपनी मर्जी से दूसरे के साथ रहने की इच्छा व्यक्त करने के बाद पुलिस भी कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कर सकी। पर इस घटना से समाज में विवाह जैसी संस्था और मां की ममता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हो गए है।