Blog

लाश को सड़क पर रखकर किया परिजनों ने चक्काजाम

बिलासपुर-मस्तूरी एनएच 30 पर चक्काजाम

शराबी कार चालक की लापरवाही से युवक की मौत,परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

बिलासपुर। लाश को सड़क पर रखकर नेशनल हाई वे जाम करने वाले लोगों ने जमकर हंगामा किया।आक्रोशित लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर कार चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस बीच दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही और आने जाने वालो को रोक दिया गया था जिसके कारण माहौल बन गया था।

बता दे बिलासपुर =मस्तूरी मार्ग पर स्थित नेशनल हाईवे 30 पर रविवार सुबह तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब शनिवार को हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के विरोध में मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। हादसा लालखदान संतनगर के पास हुआ था, जहां एक तेज रफ्तार कार को शराब के नशे में चला रहे चालक ने चार लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में स्थानीय युवक सनत कुमार टंडन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास वर्मा और सुरेश बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मृतक के परिजन और  मोहल्लेवासी रविवार को सुबह शव लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और नेशनल हाईवे पर उसे रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

*ट्रैफिक पुलिस और तोरवा पुलिस पर लगा वसूली करने का आरोप*

प्रदर्शनकरियों  ने सीधे आरोप लगाया और कहा कि ट्रैफिक पुलिस के जवान और तोरवा थाना पुलिस के सिपाही कई बार वसूली करने सड़क पर खड़े रहते है और वाहन चालकों से सिर्फ वसूली करते है।
जिसके कारण वाहन चालक अपनी मर्जी से गाड़ियों को चलाकर सड़क हादसे को अंजाम देते है।अगर सही तरीके से कार्रवाई होगी और कड़ाई करेंगे तो हादसों में कमी आयेगी कोई भी लड़का इस तरह से मौत के मुंह में नहीं जायेगा।

*प्रदर्शन के कारण वाहनों की लगी लंबी लाइन*

प्रदर्शन के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। और यातायात पूरी तरह ठप हो गया था। मौके पर तोरवा  पुलिस टीम पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास की, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए ।बल्कि परिजनो के कहा कि मुआवजा और कार चालक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
अन्यथा लाश को सड़क से नहीं उठाएंगे।

*मौके पर पहुंची पुलिस और आला अफसर*

बीच सड़क पर चक्काजाम होने से घंटो जाम की स्थिति बनी रही।इस बीच आनन फानन में पुलिस अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे जिन्होने आक्रोशित लोगो को समझाने का प्रयास किया।लेकिन मुआवजे और कड़ी कार्रवाई के बीच मामला फंसा रहा।बाद में किसी तरह जब समझाइश दी गई और मुआवजे को लेकर आश्वासन दिया गया।इसके बाद 25 हजार की तत्काल सहायता राशि दी। तब कही जाकर चक्काजाम समाप्त किया गया।

वर्जन
चक्काजाम करने वाले परिजनों की मांग पर 25 हजार की सहायता राशि तत्काल दी गई है।इसके साथ ही बाकी के लिए प्रकरण बनाकर भेजा जाएगा।परिजनों कों जब समझाइश दी गई तब उन्होंने आंदोलन खत्म किया है।

अभय बैस
टीआई तोरवा थाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *