लिपिक क्रान्ति का शंखनाद….प्रदेश भर के लिपिकों का जिले में प्रदर्शन 23 अगस्त को
बिलासपुर / छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर के लिपिक सभी जिलों में भोजन अवकाश में प्रदर्शन करेंगे, संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया की दरकार ने मोदी की गारंटी वाले संकल्प पत्र में 100दिनों के भीतर कर्मचारियों की समस्या पर निराकरण की बात कही थी नई सरकार गठन के सात माह बीत जानें के बाद भी लिपिक वेतनमान सुधार की सकारात्मक पहल नही होने से प्रदेश भर के लिपिक आक्रोशित हैं प्रांतीय निकाय के आह्वान पर लिपिक 23 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे, और 30अगस्ता को राजधानी रायपुर में आयोजित लिपिक महापंचायत महा बैठक में आगमी निर्णय लेंगे, श्री तिवारी ने बताया की अगस्ता माह अगस्त क्रान्ति के नाम से जाना जाता है कर्मचारी इतिहास में 23अगस्त को लिपिक क्रान्ति के नाम से जाना जायेगा उन्होने प्रदेश के लिपिकों से आंदोलन को सफल बनाने का ऐलान किया है,