Blog

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार ,गाँजा पैसा के विरुद्ध बिलासपुर GRP एंटी क्राइम टीम की कार्यवाही….नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद….दो आरोपी गिरफ्तार

खासखबर बिलासपुर / पुलिस महानिदेशक के आदेश पालन में SRP रेल रायपुर के निर्देश से मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने पर DSP के मार्गदर्शन पर जीआरपी एंटी क्राइम टीम जीआरपी बिलासपुर द्वारा आज दिनांक 03/04/2024 को रेलवे स्टेशन रायपुर के आटो स्टैंड के तरफ़ कुछ व्यक्ति बैठा था जो चेकिंग के दौरान पूछने पर जवाब गोल मोल देने लगा फिर उनकी थैले की तलाशी लिया गया जिसमे नसीला टेबलेट थर्माडोल हाईड्रोक्राइड आई पी 50 mg लगभग 1439 नग अपने पास रखे होना बताया जिसकी क़ीमत 14534/- के आसपास है पकड़े गये व्यक्ति के नाम इस प्रकार है

…सहदेव बेनवा पिता भैया लाल बेनवा उम्र 31 वर्ष पता गुड़ियारी रायपुर
और अभिराम बाग पिता बुडू बाग उम्र ३० वर्ष पता गुड्यारी रायपुर को पकड़ कर जी.आर.पी.थाना रायपुर को सुपुर्द किया जहां अपराध क्रमांक ४२ /२४ धारा 22ख NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदानरायपुर प्रभारी वहमराह स्टाफ़ एवं जी.आर.पी. एंटी क्राइम टीम के आरक्षक ,लक्ष्मण गाइन, संतोष राठौर ,सौरभ नागवंशी मन्नु प्रजापति का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *