Blog

लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने जोड़ा हाथ….बोले चाहो तो एफआईआर कर लो…लेकिन झंडा मत निकालो….नहीं तो मैं विरोध करूँगा…देखिए VIDEO

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन पर कांग्रेसियो में उत्साह,उमंग और जोश बना हुआ है…इसी क्रम में लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव भी कार्यक्रम के पास मौजूद रहे….चूँकि राहुल गांधी के आने से बैनर,पोस्टर और झंडा को लगाने का काम जोरो से किया गया है…कांग्रेसियो ने झंडा को सड़क के बीच में बने डिवाईडर और सड़क किनारे बने डिवाइडर पर भी लगा दिया जो नियम विरुद्ध है….इसकी सुचना पाकर पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए…जिन्होंने झंडा बैनर को जप्त किया….

बैनर पोस्टर और झंडा जप्ती की खबर पाकर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव तुरंत पहुंचे और निगम की कार्रवाई का विरोध किया…प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने सकरी टीआई अभय बैस और जिला प्रशासन के अफसर के सामने सीधे और साफ बोला की चाहो तो एफआईआर कर लो लेकिन झंडा मत निकालो….यह गलत है…इस तरह का काम प्रशासन को शोभा नहीं देता….

देखिये वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *