Blog

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध सागौन जब्त

बिलासपुर। जीपीएम जिले में अवैध सागौन तस्करी पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गौरेला रेंज के ग्राम बालधर में छापा मारकर 16 बड़ी सागौन की बल्लियां जब्त की गई हैं। वन विभाग को लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध कटाई और वनोपज के भंडारण की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. विभाग अब ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी निगरानी रख रहा है।

वन विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि ग्राम बालधर में बड़े पैमाने पर अवैध सागौन लकड़ी का भंडारण और तस्करी की जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद के नेतृत्व में मिथलेश सूर्यवंशी के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान घर और बाड़ी से सागौन की 16 बड़ी-बड़ी बल्लियां बरामद हुई, जिनकी लंबाई 21 से 30 फीट के बीच थी।

वन विभाग ने मौके से राष्ट्रीयकृत वनोपज सागौन की लकड़ियों को जब्त करते हुए तत्काल वन अपराध प्रकरण दर्ज किया है। जब्त वनोपज को मड़ना डिपो स्थित काष्ठागार में सुरक्षित रूप से जमा कराया जा रहा है। जब्त लकड़ी की कीमत का आकलन किया जा रहा है।

वन मंडलाधिकारी ने इस कार्रवाई पर जोर देते हुए कहा कि जिले में अवैध कटाई और वनोपज के गैर-कानूनी भंडारण पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त और निर्णायक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि वन संपदा का संरक्षण हो और अवैध तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *