वायरल VIDEO में दिखा आरक्षक और वकील का झगड़ा…हुआ FIR तो मचा बवाल….फिर वकीलो ने की शिकायत….घेरा SP ऑफिस….SP को ज्ञापन देक्रर लगाई न्याय की गुहार
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के कन्हैया विहार का एक वीडियो वायरल हुआ है….जिसमे एक वकील और पुलिस आरक्षक के बीच जमकर झुमाझटकी होते नजर आ रहा है….बताया जा रहा है की डायल 112 के आरक्षक और ड्राइवर शिकायत मिलने पर वकील के घर उन्हे लेने गए थे लेकिन आरक्षक के साथ वकील ने अपशब्द बोलते हुए आरक्षक के साथ झुमाझटकी कर वर्दी फाड़ दी। इस मामले में आरक्षक की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने वकील अनुराग पांडे पर शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट की एफआईआर दर्ज कर ली है…
.दरसल 112 के आरक्षक सुजीत खूंटे और ड्राइवर ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी की सरकंडा के कन्हैया विहार निवासी अधिवक्ता अनुराग पांडे और उनकी पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है चिल्लाने की आवाज आने पर पड़ोसियों ने 112 को कॉल कर बुला लिया मौके पर पहुंचे. आरक्षक, अधिवक्ता को समझाइश दे रहे थे लेकिन अधिवक्ता ने उनकी बातो को अनसुनी कर आरक्षक से ही उलझने लगेQ और उन्हें धमकी देते हुए धक्कामुक्की करने लगे जिसमे आरक्षक की वर्दी फट गई….
पुलिस आरक्षक और ड्राइवर ने किसी तरह अधिवक्ता को पकड़ कर सरकंडा थाने ले आए जहां आरक्षक की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है…इस मामले में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने भी पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरक्षक के खिलाफ शिकायत दी है। अधिवक्ता अनुराग पांडे ने मामले को झूठा बताते हुए आरक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है….
वही अनुराग पांडेय का कहना है की पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है और बेवजह मामले को उलझा रही है…जबकि आरक्षक ने खुद वर्दी फाड़ी और झूठा एफआईआर किया है….इसलिए इसकी बारीकी से जाँच होकर आरक्षक पर भी जुर्म दर्ज होना चाहिए…क्योंकि पुलिस ने खुद आकर मोहल्ले में गुण्डागर्दी की है…जिसे आप वीडियो में देख सकते है…
“ एक शिकायत मिली थी जिसमे पति पत्नी के बीच विवाद था उन्हीं के पड़ोसी जो उनके रिश्तेदार भी है उन्होंने ही 112 डायल को फोन कर बुलाया जब आरक्षक उन्हें समझाईस दे रहे थे तो अधिवक्ताओं का कहना है की जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत थी पुलिस ने उसके साथ बत्तमीजी की जबकि आरक्षक का कहना है की उसकी वर्दी फाड़ी गई और उसके साथ मारपीट की गई जिसमे FIR दर्ज है आज अधिवक्ताओं का दल मुझसे मिला है। मैने उनकी बाते सुनी है और 2 दिन में मामले की जांच कर जो उचित करवाई होगी करेंगे।
संतोष सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर “