वार्ड नंबर 23 से अशोक प्रजापति की पत्नी बिट्टू ने भाजपा से पार्षद के टिकिट के लिए की दावेदारी….बोली,वार्ड के विकास और मूलभूत समस्याओं को पूरा करने के लिए उतरूंगी मैदान में

बिलासपुर। कुम्हारपारा के वार्ड नंबर 23 मदर टेरेसा से भाजपा की प्रबल प्रत्याशी बिट्टू प्रजापति ने दावेदारी की है।उनका कहना है कि वार्ड के लोगों के कहने और समाज के हित के लिए चुनाव लड़ूंगी।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इन दिनों दावेदारी करने वालो ने अपने अपने स्तर से दावा किया है। इसमें ऐसे कई नाम सामने आ रहे है लेकिन एक नाम ऐसा है जिसमें एक उम्मीद की जा सकती है कि टिकिट मिलने से उनकी जीत निश्चित होगी।
बता दे भाजपा नेता अशोक प्रजापति की पत्नी बिट्टू प्रजापति ने मदर टेरेसा के वार्ड नंबर 23 से दावेदारी की है।उनका मानना है कि अगर उनको पार्षद की टिकिट मिलती है जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी और वार्ड में विकास की गंगा बहाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी। चूंकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए वार्ड में भी किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी,और जैसा कि आपको मालूम है कि महिलाओं को लेकर भाजपा की सरकार गंभीर है और सरकार खुद चाहती है कि महिलाओं के लिए ज्यादातर योजनाएं लागू हो ओर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिले।इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं निकाल रही है।
कई पदों में रहकर काम कर चुके है अशोक प्रजापति
बता दे कि अशोक प्रजापति पिछले 25 साल से भाजपा में सक्रिय रूप से जुड़कर काम कर रहे है । वे
पार्षद प्रतिनिधि के रूप में रहकर काम किए है।इसके अलावा वे
वार्ड अध्यक्ष,संयोजक
और अभी वर्तमान में पद पर बने हुए है।
बता दे कि वे प्रजापति समाज के पिछले 15 साल से जिलाध्यक्ष भी रहे है। और इसके साथ ही वेखनिज परिवहन संघ के जिला सचिव भी रहकर काम बखूबी किए हुए है।
बिट्टू प्रजापति करती है से साल महाशिवरात्रि की पूजा,जुड़ते है सैकड़ों लोग
अशोक प्रजापति की पत्नी बिट्टू हर
महाशिवरात्रि की पूजा करवाती है जिसमें
सैकड़ों लोग शामिल होकर पूजा करते है और प्रसाद ग्रहण करते है। यह पूजा करीब 15 साल से करवा रहे है।
वार्ड की सक्रियता का मिलेगा लाभ
वार्ड में हमेशा और समाज के अलावा लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ देने वाले अशोक प्रजापति की पत्नी बिट्टू को इसका लाभ मिलेगा।जो हर पल हर समय लोगो के लिए खड़ी रहती है।
मोहल्ले वालो की पसंद पर भी खरी उतरी है बिट्टू
वार्ड में सक्रियता का लाभ मिलने के अलावा
मोहल्ले और वार्ड में भी पहली पसंद बनी हुई है,मिलनसार और हंसमुख के अलावा मददगार के रूप में लोगो के बीच अपनी अच्छी पहचान बना कर रख हुई है।