Blog

वाह रे जीजा और साली…कूटरचित दस्तावेज से एक ही जमीन 7 लोगों को बेच दी…हिम्मत की देनी होगी दाद….

भिलाई नगर। कूटरचित दस्तावेज के आधार पर एक ही जमीन को 7 लोगो को बिक्री करने वाले गिरोह का स्मृतिनगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। तथाकथित जीजा साली को गिरफ्तार किया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि साधना देवी एवं एस. देवी निवासी भिलाई ने सूचना दिया कि इसके ग्राम कोहका स्थित जमीन खसरा नं. 3310/06, 07 को कन्हैया शर्मा के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपनी स्वयं की डेढ़ सास के. रजनी रत्नम एवं अन्य एक महिला को साधना देवी एवं एस. देवी बनाकर ग्राम कोहका स्थित जमीन को संतोष खण्डूजा के पास
बिक्री कर दिया था। जिस पर थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में अपराध क्र. 572/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में आरोपियों की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में SI गुरविन्दर सिंह संधू के द्वारा टीम गठित कर तथाकथित साधना देवी एवं कन्हैया शर्मा की पता तलाश हेतु खुर्सीपार मे जाकर दबिश दिया गया, लेकिन आरोपी फरार थे। जिनके संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर उनके मायके अहिवारा वार्ड 06 थाना नंदिनीनगर में जाकर दबिश दिया।
जहां पर कन्हैया लाल पिता स्व. मिश्री लाल उम्र 67 वर्ष सुन्दर भवन के पास खुर्सीपार जिला दुर्ग एवं रजनी रत्नम पति के. रत्नम उम्र 59 वर्ष साकिन म.नं. 30/सी सडक 30 जोन 02 खुर्सीपार जिला दुर्ग उपस्थित मिलें। जिनसे पूछताछ करने पर घटना को जुर्म घटित करना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गुरुविन्दर सिंह संधु चौकी प्रभारी स्मृति नगर, आरक्षक कमल नारायण, हर्षित शुक्ला एवं महिला आरक्षक मीरा वर्मा का कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *