Blog
विश्व पर्यावरण दिवस पर थाना सीपत परिसर में 50 पौधारोपण किया गया

सीपत — विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीपत थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम गुरुवार को किया गया। सीपत थाना परिसर में पौधे लगाए गए थे, जो कि एक सकारात्मक कदम है।थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प ले ओर पुलिस के चेतना पर्यावरण मित्र बने . पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त बनाने पेड़ लगाना जरूरी है। इसको अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और पौधरोपण करने लोगों को भी प्रेरित करे। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने कहा सभी लोग कम से कम एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल की अपील की. कार्यक्रम में शिव सिंह बक्साल भारत सिंह मरकाम कमल फूल साहू कौशल वस्त्रकार जयपाल बंजारे परमेश्वर सिंह सुभाष मरावी दीपक साहू लक्ष्मण चंद्रा रामचंद्र उईके दिनेश कुमार पटेल गंगा ज्योति प्रीति सभी थाना स्टॉप उपस्थित थे