Blog
व्यापारी हुआ उठाई गिरी का शिकार…..व्यापार विहार की घटना….CCTV से सच आएगा सामने…..

KKC बिग ब्रेकिंग बिलासपुर / आज व्यापार विहार में एक आलू प्याज के व्यापारी के साथ लूट की घटना हो गयी….सूत्र बता रहे है की अज्ञात लुटेरों में मौक़ा पाकर लाखो रुपए को लुटा और फरार हो गए…..इस घटना के बारे में तारबाहर टीआई जेपी गुप्ता से बात की गयी तो उन्होंने बताया की 2.50 लाख की उठाई गिरी हुई है…..फ़िलहाल कितने का मामला है और कौन थे लुटेरे इसका खुलासा CCTV फुटेज से हो पायेगा….