Blog
शनिवार को बनेगा नया विश्व कीर्तिमान

बिलासपुर। 21 जून को विश्व योग दिवस के बाद अब 21 दिसंबर को विश्व मेडिटेशन दिवस के रूप में मान्यता मिल गई हैं। ललित अग्रवाल ने बताया कि वास्तव में योग के आठ अंग यथा यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, और समाधि होते हैं। किंतु अधिकांश लोग साधारण भाषा मे पहले चार को योग तथा शेष चार को मेडिटेशन समझाते हैं।
21 दिसम्बर को पहले मेडिटेशन दिवस को यादगार बनाने हेतु हैबिल्ड के सह संस्थापक श्री सौरभ बोथरा द्वारा शनिवार की सुबह 6.30 बजे सर्वाधिक लोगों के साथ ऑन लाईन मेडिटेशन करवा कर विश्व कीर्तिमान बनाने का निर्णय लिया गया हैं। इसके लिए उनके द्वारा 14 दिवसीय निःशुल्क ऑन लाईन योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आम जनता इस ऑन लाईन निशुल्क ध्यान साधना में में शामिल होकर विश्व कीर्तिमान का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।