एलआईसी अधिकारी से ओटीपी पूछकर 26 लाख 74 हजार की ऑनलाइन ठगी…केवाईसी अपडेट करने का दिया गया झांसा,
बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेचर सिटी निवासी जनसन एक्का एलआईसी अधिकारी है, जिनसे ऑनलाइन सायबर ठगी करते हुए अज्ञात आरोपी ने 26 लाख 74701 रुपए की ठगी को अंजाम दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात नंबर से उन्हें कॉल आया और बताया गया कि उनका बैंक एकाउंट में केवाईसी अपडेट नही है, जिसे ऑनलाइन प्रोसेस से भी पूरा किया जा सकता है, इस बीच उनके मोबाईल में ओटीपी आया जिसे पूछकर अज्ञात ठग ने उनके बैंक एकाउंट से 07 से 11 दिसम्बर के बीच 26 लाख 74701 रुपए निकाल लिए साथ उनके क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग भी किया गया। मामले में जब प्रार्थी बैंक पहुँचा और अपना स्टेटमेंट निकलवाया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात मोबाईल नंबर धारकों के खिलाफ धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।