शराब पीने से मना किया तो नाबालिग समेत 5 लोगों ने किया जानलेवा हमला
बिलासपुर ।घर के सामने बैठकर शराब पीने से मना करने पर मारपीट करने वाले नाबालिग समेत एक बालिग को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए नाबालिग आदतन गुंडे बदमाश है जो नशे के आदि है।
सरकंडा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शुभम शर्मा मंगला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रिश्ते में लगने वाले भाई प्रशांत त्रिवेदी को जबड़ापारा में कुछ लड़के मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाये हैं।सूचना पाकर पर वह मौके पर पहुंचा और देखा तो भाई प्रशांत त्रिवेदी रोड किनारे घायल हालत में पड़ा हुआ था। जिसे ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जब प्रशांत त्रिवेदी से पूछा गया तो उसने बताया कि वह रात में एक शादी से वापस घर आया तो घर के सामने कुछ लड़के बैठकर नशा कर रहे थे जिन्हे मना किया गया। तब वे लोग अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का एवं पत्थर से मारपीट किए, जिससे उसको चोट लगी है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर जांच में लिया । पुलिस ने आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों एवं मुखबीरों से सम्पर्क किया । इसके साथ ही आरोपियों के बारे में खोजबीन किया गया। जिसमें पुलिस को मालूम हुआ कि जबड़ापारा में रहने वाले कुछ नाबालिक नशे के आदि है।जो उस दिन घटना को अंजाम दिए थे। सरकंडा पुलिस ने टीम तैयार कर नाबालिकों को जबड़ापारा पुल के पास घूमते हुए पकड लिया।पकड़े गए चारों नाबालिगों से पूछताछ किया गया तो
उन्होंने बताया कि सुमित जेम्स उर्फ छोटू कुदुदण्ड के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया है। नाबालिगों की निशानदेही पर आरोपी छोटू उर्फ सुमित जेम्स को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसने नाबालिक साथियों के साथ घटना में शामिल होना स्वीकार किया ।पकड़े गए चारों नाबालिग को
बाल संप्रेक्षण गृह और बालिक को रिमांड पर जेल भेजा गया है।