शरारती तत्वों ने 10 बाइकों को लगाई आग….अटल आवास के लोग बोले,सुरक्षा चाहिए और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई भी

अटल आवास में मचा हड़कंप
बिलासपुर। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोकनगर अटल आवास में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शरारती तत्वों ने घर के अंदर खड़ी करीब 10 बाइकों में आग लगा दी, जिससे सभी वाहन जलकर खाक हो गए। यह घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के लोग सहम गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सरकंडा पुलिस ने बताया कि अटल आवास में रहने वालो की बाइक को शरारती तत्वों के आग के हवाले कर दिया है। इस भीषण आगजनी में 10 बाइक जलकर खाक हो गए है।इसके साथ ही एक साइकिल भी जल चुका है।चूंकि मामला गंभीर है इसलिए अटल आवास के लोगो और आसपास के में रहने वालो से भी पूछा जा रहा है।

लेकिन जिस हिसाब से आगजनी की घटना हुई है वह बहुत ही खतरनाक है।अटल आवास एक भीड़ वाला क्षेत्र है और ऐसे जगह में जाकर किसी घटना को अंजाम देना आसान नहीं है इसलिए पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।
*सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों को जांच शुरू*
सरकंडा पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी और अन्य लोगो से पूछताछ किया का रहा है।इसके साथ ही संदेहियों से भी पूछताछ किया जा रहा है।आगजनी की घटना को लेकर पुलिस खुद सतर्क है जिसके लिए लोगो से पूछताछ करके मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
*अटल आवास के लोग बोले,आग शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि लगाई गई है आग*
स्थानीय रहवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। पीड़ित लोगों का कहना है कि यह आग शॉर्टसर्किट से नहीं लगी है, बल्कि जानबूझकर किसी ने बाइक में आग लगाई है। जिस समय यह आग लगी, उस वक्त बिजली सप्लाई चालू थी। इससे यह संभावना और भी मजबूत होती है कि घटना के पीछे किसी असामाजिक तत्व का हाथ है।
*असामाजिक तत्वों का बना रहता है जमावड़ा*
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि अटल आवास परिसर में लंबे समय से असामाजिक तत्वों का डेरा है। देर रात तक नशा, गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। कई बार इन घटनाओं की शिकायत स्थानीय पार्षद और पुलिस से की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
*अटल आवास के लोगो के गश्त बढ़ाने की मांग की*
अटल आवास के लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि अटल आवास परिसर में गश्त बढ़ाई जाए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
*बाइक में आगजनी की घटना बढ़ती जा रही*
सिटी कोतवाली,तोरवा और अब सरकंडा थाना क्षेत्र के बाइक जलाने की घटना हो चुकी है।
जिसके कारण लोग दहशत में है।बाइक को घर के बाहर खड़ी करने वालो का कहना है कि इस तरह की घटना से अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे और इन दोनों शरारती लोगों के बाइक को जलाने का काम शुरू कर दिया है जो सोचने वाली बात है।
वर्जन
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट मानी जा रही है, लेकिन पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। यदि जांच में किसी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निलेश पांडेय
थाना प्रभारी सरकंडा