शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल: डॉ. उज्वला कराड़े ने कहा 15 दिन में बिलासपुर को अपराध मुक्त कराने वाले कहां है?

बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड में पिछले महीने हुई दर्दनाक हत्या के बाद शहर में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। समाजसेवी डॉ. उज्वला कराड़े ने बिलासपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल साबित हो रही है।
25 अगस्त की रात को पुराना बस स्टैंड में राहुल सिंह चौहान, जो नारियल कोठी दयालबंद का निवासी था, की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। एक अज्ञात युवक ने शराब की बोतल से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।
इससे शहरवासियों में असुरक्षा का माहौल बन गया है। डॉ. कराड़े ने कहा कि इस हत्याकांड के बाद से शहर में कई अन्य संगीन वारदातें भी सामने आई हैं, जो बिलासपुर की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहीं है हाल ही में सरकंडा में हुई चाकूबाजी की घटना सहित सिलसिले वार घट रही घटनाओं ने एक बार फिर बिलासपुर को अशांत शहर बना दिया है।
उन्होंने कहा कि
प्रदेश के गृह मंत्री द्वारा हाल ही में अपराधों पर काबू पाने के लिए समीक्षा बैठक की , लेकिन उसके बावजूद भी बिलासपुर में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। डॉ. उज्वला कराड़े ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन तुरंत सख्त कदम उठाए और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।