शहर से गांव खेती करने गए परिवार के घर लाखों की चोरी

सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात ले गए चोर
बिलासपुर ।शहर से गांव खेती करने गए कृषक के सूने मकान में चोरों ने चोरी कर ली।चोरों ने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों का माल पर कर दिया है।सरकंडा पुलिस अपराध कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंगराजपारा स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्रार्थी अनुपा साहू ने पुलिस को बताया कि वे 14 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे अपने परिवार सहित अपने गृह ग्राम भरारी थाना कोटा खेती किसानी के काम से गई थीं। घर में ताला बंद था। लगभग पांच महीने बाद 5 जून की शाम करीब 5 बजे जब वे वापस लौटीं तो देखा कि उनके मकान का मुख्य दरवाजा और आलमारी का ताला टूटा हुआ था।
अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे
करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो
गए थे। इनमें सोने का हार, माला, झुमका, फुल्ली, बच्ची
की बाली सहित चांदी के पायल, करधन, अंगूठी और
अन्य जेवर शामिल हैं। प्रार्थिया ने अपने पति तोषिक
साहू के साथ थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सरकंडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है।