शाला प्रवेश उत्सव एवं साइकिल वितरण….

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
गौरेला,,,,स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल गौरेला के ग्राम सेमरा में आज शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया साथ ही 22 बालिकाओं को सायकिल भी वितरित की गई आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री लालजी यादव जिला महामंत्री भाजपा श्री संदीप सिंघई प्रदेश पदाधिकारी अल्पसंख्यक मोर्चा दिलीप यादव जिला उपाध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा जनपद अध्यक्ष गौरेला श्रीमती गजमती भानु सरपंच सेमरा श्री लुसन राठौर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सेमरा श्री देव राजपूत उपाध्यक्ष भाजपा मण्डल गौरेला सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री हसन सर सपना चौबे श्री हुकुमचंद यादव तीरथ सोनी आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

संदीप सिंघई लालजी यादव डॉ लुसन राठौर हसन सर गजमती भानु ममता पैकरा ने बच्चों को संबोधित करते हुए आशीर्वाद दिए उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ न्योता भोज भी ग्रहण किया तत्पश्चात बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई
कार्यक्रम के समापन में सेजस स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया