Blog

शासकीय हाई स्कूल उमरिया दादर के प्रांगण में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया….. शामिल हुए प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

बिलासपुर / शासकीय हाई स्कूल उमरिया दादर प्रांगण में शासन की मंशाअनुसार सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण का आयोजन किया गया. जिसमें आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान थे शासकीय हाई स्कूल उमरिया दादर शाला संकुल प्रभारी जयप्रकाश वैष्णव की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया.
सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विद्यालय मे सरस्वती वंदना का गायन किया गया .छात्र छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत, प्रस्तुत किया गया .
कार्यक्रम मैं कक्षा नौवीं के पालक तथा जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति अधिक संख्या में रही विद्यार्थियों की उपस्थिति रही,समस्त शिक्षक की उपस्थिति सराहनीय रही.


समस्त कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य महोदय( दीप्ति शर्मा) ने विद्यालय गतिविधियों के साथ-साथ गत वर्ष के परीक्षा परिणाम के बारे में अतिथियों को बताया. साथ ही सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों को साइकिल वितरण किए जाने की बात कही
सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में उत्साह अत्याधिक रहा तथा अधिक से अधिक संख्या में उन्हें विद्यालय आने के लिए कहा गया कक्षा 9वी के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर सभी छात्र छात्राओं को सायकल वितरित की गई.
आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,उपस्तिथ रहे सांथ प्रदेश कार्य समिति सदस्य लवकुश कश्यप जनपद पंचायत कोटा अध्यक्ष मनोहर सिंह राज जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल रतनपुर मंडल अध्यक्ष भाजपा तीरथ यादव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक राजू सिंह जिला किसान मोर्चा बाबा गोस्वामी मंडल महामंत्री रोहिणी बैसवाड़े
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष संतोष दास मानिकपुरी सरपंच सुखमीन पैकरा ज्वाला कौशिक मंडल कार्य समिति सदस्य भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री हरिशंकर यादव भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजू दास मानिकपुरी लखन तिवारी लखन श्याम महेश गणेशराम यादव भाव सिंह यादव कवल दास मानिकपुरी उत्तम सिंह मध्यम सिंह बेनी सिंह बलराम पांडे ललित अग्रवाल.विकास सिंह ओम प्रकाश कस्यप गेंदराम कौशिक बेचंनगीर रामप्रसाद समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *