Blog

शिक्षिका की हत्या और पुलिस से बचने के लिए इंजीनियर पति ने यूट्यूब से खोजा था तरीका, जांच में नया खुलासा

शिक्षिका की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। विद्युत विभाग में इंजीनियर पति ने यूट्यूब से पत्नी की हत्या के तरीके और पुलिस से बचने के तरीके खोजे थे। पत्नी की हत्या कर उसे सड़क हादसे का रूप दे दिया था।

बालोद। दल्ली राजहरा से मानपुर मार्ग पर 22 मार्च को एक्सीडेंट मामले में शिक्षिका की हुई मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि शिक्षिका की हत्या उसके विद्युत विभाग में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ पति के द्वारा की थी और उसे सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया था। आरोपी पति और उसके साथी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। आरोपी पति शीशपाल ने यूट्यूब पर पत्नी की हत्या कैसे करें और हत्या के बाद पुलिस से कैसे बचे का वीडियो देख प्लानिंग की थी। प्लानिंग के बाद गैरेज चलाने वाले दोस्त को भी 60 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने प्लान में शामिल कर लिया। आरोपी से पूछताछ और तकनीकी जांच में इसका खुलासा हुआ है। मामला दल्लीराजहरा गांव का है।

22 मार्च को शेरपार गांव के मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शिक्षिका बरखा वासनिक की मौत हो गई थी। बालोद जिले के मोहला विकासखंड के शेरपार हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा का बरखा वासनिक लेक्चरर के पद पर पदस्थ थीं। दसवीं बोर्ड का एग्जाम खत्म होने के बाद 22 मार्च की शाम 4:30 बजे स्कूल की महिला प्यून के साथ स्कूटी में सवार होकर मानपुर चौक के पास निकली थी। वहां से तूने उनको छोड़कर महिला लेक्चरर दुर्ग स्थित घर जाने वाली थी। डौंडी ब्लॉक से गुजरे नेशनल हाईवे क्रमांक 930 में ग्राम शेरपार के मंदिर के अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया था।हादसे में शिक्षिका बरखा वासनिक की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं प्यून मथुरा मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

शिक्षिका के परिजनों ने एसपी योगेश पटेल से मिलकर हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत की थी। एसपी के निर्देश पर बारीकी से जांच की गई और साइबर सेल टीम की मदद ली गई। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल में मिली कुछ जरूरी जानकारी के आधार पर इस मामले की जांच की गई और मामले में दुर्घटना नहीं हत्या का मामला सामने आया। मामले में आरोपी पति और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ की।

पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी आई। शिक्षिका की शादी दल्ली राजहरा निवासी शीशपाल वासनिक से हुई थी। शीशपाल वासनिक विद्युत विभाग में सहायक इंजीनियर के पद पर रुआबांधा दुर्ग में पदस्थ हैं। वह वह शराब के नशे का आदी है। शराब पीकर पत्नी से रोजाना मारपीट करता था। पति की मारपीट बस शराब के नशे में प्रताड़ना से परेशान शिक्षिका ने अपने मायके भिलाई में रहना शुरू कर दिया था। पत्नी के छोड़कर चले जाने और मायके जाने से शीशपाल नाराज था।

शीशपाल पत्नी की हत्या संबंधी क्राइम सीरियल मोबाइल में यूट्यूब में देखा था। इसके अलावा उसने पत्नी की हत्या के लिए यूट्यूब में पत्नी की हत्या कैसे करें सर्च किया था। हत्या के बाद पुलिस से बचने के तरीके भी आरोपी पति शीशपाल ने यूट्यूब में खोजे थे। हत्या की योजना बनाकर उसने योजना में कयामुद्दीन पिता कैमुल हसन उम्र 24 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती रामनगर वार्ड 21 सुपेला भिलाई को भी 60 हजार रुपए की सुपारी देकर शामिल कर लिया।

रास्ते में बोलेरो वाहन से जाकर स्कूटी सवार पत्नी को पहले टक्कर मारी हादसे में प्यून गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। वहीं घायल पत्नी को साथ लाई रॉड मारकर पति ने हत्या कर दी फिर पास ही पुलिया के नीचे रॉड फेंककर फरार हो गए। घटना के वक्त सड़क सुनसान थी इसलिए किसी ने उन्हें नहीं देखा था।

मायके वालों को था हत्या का शक:–

दरअसल बरखा की मौत के बाद उसके मायके पक्ष को शुरू से शक था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। इस मामले पर मायके पक्ष वालों ने भी अपने स्तर पर जांच की, जिसमें स्कूल के बच्चों ने बताया कि दो व्यक्ति उस दिन बरखा को पूछने भी आए थे। जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल व आईजी रामगोपाल गर्ग से भी मांग की थी, जिसके बाद इस मामले की नए सिरे से जांच हुई और जांच में इस मामले का खुलासा हुआ। वहीं आरोपी पति व उसके दोस्त को रिमांड पर जेल भेजा गया।

मोबाइल से भी खेला:–

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 21 मार्च की रात उसने अपने विभाग के कई मोबाइल नंबरों की सूची बनाई, जिसमें हर मोबाइल नंबर के सामने समय का उल्लेख किया और उस सूची व अपने स्वयं के मोबाइल को उसके कार्यालय में पदस्थ स्वीपर राहुल रात्रे को देकर यह निर्देश दिया कि सूची में जिन जिन नंबरों के सामने समय लिखा हुआ है। उसे 22 मार्च को सूची में लिखे समय अनुसार उसके स्वयं के मोबाइल नंबर से फोन लगाकर बस हाय हैलो ही बोलना है। ऐसा इसलिए किया जब पुलिस जांच करें तो उसका मोबाइल दुर्ग में ट्रेस हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *