शैक्षिक समन्वयक देव नारायण यादव अपने मूल शाला आता ही नहीं,स्कूल में पढ़ाता भी नहीं,डेली डायरी संधारित नहीं,शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर भी नहीं है तो इसका तनख्वाह कैसे निकल रहा है?भेजता हूँ नोटिस!

219 कुल दर्ज संख्या में 108 बच्चे उपस्थित
प्रधान पाठक और 6 शिक्षक उपस्थित मिले एक शिक्षिका अवकाश में…..
बिलासपुर:- सरकारी स्कूलों की लचर व्यवस्था सुधारने कलेक्टर बिलासपुर नें कमर कस ली है इसलिए जिला प्रशासन की टीम,संयुक्त संचालक की टीम,जिला शिक्षा अधिकारी की टीम, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी की टीम लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रही है।
ऐसे ही में 17/09/24 को जेडी साहब मतलब सँयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर औचक निरीक्षण करते हुए दोपहर लगभग 1 बजे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलपहरी, विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय बिल्हा जिला बिलासपुर पहुंचे तो प्रधान पाठक और 6 शिक्षक उपस्थित मिले एक शिक्षिका अवकाश में थी। उन्होंने देखा कि 219 कुल दर्ज संख्या में 108 बच्चे उपस्थित हैं।फिर उन्होंने शिक्षक उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया तो पाया कि शैक्षिक समन्वयक देव नारायण यादव इसी शाला में पदस्थ हैं लेकिन जुलाई,अगस्त, सितंबर मतलब तीन महीने में उनकी उपस्थिति नहीं के बराबर है। पता चला कि स्कूल में अध्यापन कार्य भी नहीं कराते उन्हें गणित का विषय मिला है।
सूत्रों के हवाले से खबर आई कि उन्होंने बीईओ बिल्हा को फोन लगाकर पूछा कि यह शैक्षिक समन्वयक देव नारायण यादव अपने मूल शाला आता ही नहीं,स्कूल में पढ़ाता भी नहीं,डेली डायरी संधारित नहीं, शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर भी नहीं है तो इसका तनख्वाह कैसे निकल रहा है? भेजता हूँ नोटिस!
बहरहाल विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय बिल्हा में अव्यवस्था का आलम है जिसे स्वयं सँयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर नें निरीक्षण के दौरान देखा है देखना होगा कि अब इस मामले में क्या कोई ठोस कार्यवाही होती है या फिर हर बार की तरह मामला ठंडे बस्ते में!