Blog

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं विसर्जन की बात को लेकर समितियों के मध्य हुआ वाद विवाद व जमकर मारपीट….दोनों पक्षो के खिलाफ जुर्म हुआ दर्ज….

दोनों पक्षो के विरुद्ध पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर की गई कार्यवाही

रायपुर / दिनाँक 26/08/2024 को गुजराती समुदाय के दो अलग अलग समितियों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई थी, दिनाँक 27/08/2024 को मूर्ति विसर्जन एवं पंडाल रास्ते मे लगाने की बात को लेकर दोनों पक्षों का वाद विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दोनों पक्षों को समझाइए दिया गया एवं विवाद न करने हिदायत दिया गया था!उसी बात को लेकर आज दिनाँक 28/08/2024 को पुनः दोनों पक्षों का विवाद प्रारंभ हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षो के आरोपियों द्वारा गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देकर,राड,पत्थर, इट, डंडा एवं चाकू से एक दूसरे पर हमला किया गया।। उक्त घटना की सूचना थाना आज़ाद चौक पुलिस को मिलने पर थाना आज़ाद चौक पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के लोगो को थाना लाया गया। बाद प्रार्थी रंजीत काछीमाली पिता ईश्वर उम्र 50 साल पता गली नंबर 11 मंगल बाजार थाना आज़ाद चौक रायपुर के रिपोर्ट पर आरोपीगण कालू काछीमाली, बाबू, शक्ति पनारिया, गीता काछीमाली, गोलू, गोपी, गौतम, प्रदीप, सचिन, रवि, अंजलि, सुरेश एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 192/2024 धारा 109,191(2),191(3),190,296,115(2),251(2) BNS तथा प्रार्थी कालू काछीमाली पिता दलसुख उम्र 32 साल पता गली नम्बर 11 मंगल बाजार ईदगाहभाठा थाना आज़ाद चौक रायपुर की रिपोर्ट पर आरोपीगण रंजीत, कुंदन, साजन, कमांडो, दीपक, तुषार, रमेश, संतिष, राज, संजय, पवन, सुरेश, अशोक, विजय छनारिया एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 193/2024 धारा 333,191(2),191(3),190,296,115(2), 351(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर दोनों पक्षों के आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *