Blog

संत श्री शिरोमणि नामदेव महाराज जी की जयंती 12 नवंबर को, गायत्री महायज्ञ एवं महा आरती का आयोजन

संत नामदेव सामुदायिक भवन नूतन चौक सरकंडा में सुबह 9 -30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

बिलासपुर। संत श्री शिरोमणि नामदेव महाराज जी की 754 वी जयंती के अवसर पर संत नामदेव सामुदायिक भवन नूतन चौक सरकंडा में श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को सुबह 9-30 बजे से गायत्री महायज्ञ, हवन पूजन, महा आरती का आयोजन किया जाएगा। श्री नामदेव फाउंडेशन बिलासपुर के अध्यक्ष एवं श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष एनपी नामदेव ने नामदेव समाज के सभी महिलाओं, पुरुष,प्रबुद्ध जनों से संत श्री शिरोमणि नामदेव जी महाराज की 754वी जयंती अवसर पर आयोजित गायत्री महायज्ञ, महा आरती पूजन, एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में समाज के अधिक से अधिक महिलाएं बच्चे एवं पुरुषों से शामिल होने की अपील की है।पूजन, महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसके पहले प्रातः 9 बजे गोडपारा दर्जी मंदिर में संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन किया जाएगा। ज्ञात हो कि संत श्री शिरोमणि नामदेव जी महाराज का जन्म महाराष्ट्र के पंढरपुर में हुआ था, और उन्होंने समाज की एकजुटता के लिए पूरे देश में भ्रमण किया था और भारत के अलावा कई देशों में भी उनके अनुयाई हैं। और पूरे देश भर में धूमधाम के साथ उनकी जयंती मनाई जाती है। और इसी कड़ी में हर साल की तरह इस बार भी एकादशी के दिन मंगलवार को संत नामदेव भवन सरकंडा बिलासपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

  • जयंती कार्यक्रम -12 नवंबर दिन मंगलवार*
    कार्यक्रम स्थल- संत नामदेव सामुदायिक भवन नूतन चौक सरकंडा
    समय प्रातः 9 -30 बजे
    गोडपारा दर्जी मंदिर में प्रातः 9:00 बजे पूजन आरती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *