सट्टा का मुख्य खाईवाल धनलाल साहू उर्फ़ पेंटर समेत चार लोग गिरफ़्तार

तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही की गई
बिलासपुर । सिरगिटटी पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले आरोपियों कों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का जुलूस निकलाकर
अवैध कारोबार नहीं करने की समझाइश दी गई है।
सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर,पुलिस में मुखबिर की सूचना पर आज सट्टा खिलाने वाले सटोरियों पर कार्यवाही की है। पुलिस ने सट्टा खिलाने वालों को
बाजार चौक, तिफरा, यदुनंदन नगर तिफरा, सब्जी मण्डी मंण्डी तिराहा और अन्य जगहों पर कार्यवाही करके पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में संतोष कश्यप पिता भागलाल उम्र 48 वर्ष सा0 यादव नगर तिफरा,पूरन लाल विश्वकर्मा पिता भाऊलाल उम्र 34 साल सा0 विजय नगर तिफरा,हेमंत दुबे पिता मनहरण लाल उम्र 48 सा0 आर.के. रेसीडेन्सी तिफरा और धनलाल साहू पिता बैकलराम साहू उम्र 48 साल सा0 बाजार चौक तिफरा
शामिल है जिनके पास से रकम 21210 रूपये बरामद हुए है।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया है।