सड़क पर गुस्सा,कानून का डर खत्म
होटल ईस्ट पार्क के सामने बीच सड़क पर मारपीट
रॉन्ग साइड की मामूली बात पर युवक ने किया हमला,
आधे घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस
बिलासपुर । कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाली घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। अब न सिर्फ बदमाश, बल्कि आम राहगीर भी सड़क पर कानून हाथ में लेने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार दोपहर अग्रसेन चौक से मगरपारा रोड के बीच होटल ईस्ट पार्क के सामने देखने को मिला, जहां रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने की मामूली बात पर एक युवक ने दूसरे वाहन चालक पर सरेराह हमला कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक युवक महिला के साथ बाइक में सवार था और रॉन्ग साइड से वाहन चला रहा था। इसी बीच जब सामने से आ रहे दूसरे युवक ने उसे नियमों का पालन करने की बात कही, तो बात बिगड़ गई। बाइक सवार ने पहले चलती गाड़ी पर लात मारकर हमला किया, जिससे वाहन चालक असंतुलित हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।हमले के बाद दोनों वाहन चालक ईस्ट पार्क होटल के सामने रुके और वहीं करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर गाली-गलौच और हाथापाई करते रहे। हैरानी की बात यह रही कि इतने समय तक न तो सिविल लाइन पुलिस पहुंची और न ही डायल 112 की टीम ने हस्तक्षेप किया। राह चलते लोग तमाशबीन बने रहे।जब राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो हमला करने वाला युवक डरकर महिला के साथ बाइक में बैठा और मौके से भाग निकला। यह पूरी घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की तत्परता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। कानून व्यवस्था का डर खत्म होता दिख रहा है, जो भविष्य में और गंभीर हालात पैदा कर सकता है।
वर्जन
सूचना पर पुलिस।मौके पर पहुंचने की कोशिश की लेकिन तब तक युवक भाग गए थे।फिर भी उनकी खोजबीन की जा रही है।
एसआर साहू
टीआई सिविल लाइन