Blog
सड़क हादसे में बाल आरक्षक की मौत

बीजापुर ब्रेकिंग: सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल संचालक की बोलेरो की ठक्कर से घायल बच्चे की मौत। कलेक्टर कार्यालय के पास स्कूल संचालक शंकर नाग की बोलेरो ने बच्चे को मारी ठक्कर. ज़िला अस्पताल में इलाज के दौरान आदर्श पुनेम की हुई मौत. मृतक है बाल आरक्षक. पिता बनकु पुनेम नक्सलियों से लड़ते हो चुके हैं शहीद। आज गुरुग्राम चेरपाल में किया जा रहा अंतिम संस्कार.