Blog

साहब कभी भी फिर हों सकता है बड़ा हादसा…..हादसे से हमको और शहर वालो को बचाइए….शहर को फटाका एवं अन्य विस्फोटक पदार्थ से मुक्त रखे जाने के लिए कलेक्टर से की मांग….

BILASPUR,/ शिवसेना शिंदे दिनांक 25 सितंबर 2024 को शहर को फटाका एवं अन्य विस्फोटक पदार्थ से मुक्त रखे जाने के लिए जिलाधीश बिलासपुर से की गई मांग….. शिवसेना जिला प्रमुख नवीन यादव ने बताया कि बिलासपुर जिला इकाई द्वारा कलेक्टर महोदय से आज दिनाक 25 सितंबर 20224 को मिलकर दिनांक 24 सितंबर 2024 को तोरवा क्षेत्र रिहायसी इलाके में पटाखा व्यापारी द्वारा काफी मात्रा में फटाका डंप करके रखा गया था । जिसके कारण आगजनी की घटना उक्त क्षेत्र में हुई है। भविष्य में शहर में इस प्रकार की घटना किसी भी पटाखा एवं विस्फोटक पदार्थ से ना हो जिसके लिए शहर बिलासपुर के रिहायशी इलाके को पटाखा एवं अन्य विस्फोटक पदार्थ से मुक्त रखा जाए। क्योंकि बिलासपुर शहर में खासकर बाजार में शनिचरी बाजार बुधवारी बाजार, बृहस्पति बाजार ,गोल बाजार, जूनी लाइन ,सरजू बगीचा ,राजकिशोर नगर ,जैसे अन्य क्षेत्रों में भी अत्यधिक मात्रा में पटाखा का डंप रहता है।

उक्त क्षेत्र में भी घने बस्ती, दुकान, मकान जैसे सघन जनसंख्या वाले क्षेत्र हैं। आगजनी जैसी उक्त घटना अन्य इलाकों में पुनरावृति न हो। क्योंकि इस प्रकार के वस्तुएं भारी मात्रा में अत्यधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र में रखने से लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ होगा। साथ ही ऐसे व्यवसायि का लाइसेंस एवं परमिट भी प्रशासन को जांच करना चाहिए। उपरोक्त समस्त मांगों को लेकर एवं बिलासपुर नगर क्षेत्र को उपरोक्त वस्तुओं से मुक्त रखने मांग श्रीमान जिलाधीश बिलासपुर से की गई। जिलाधीश महोदय उक्त विषय पर कार्यवाही का आश्वासन दिए हैं। आज के ज्ञापन देने वालों में नवीन यादव जिला प्रमुख , मुकेश देवांगन ग्रामीण जिला प्रमुख, यशवंत साहू युवा सेना, नीलमणि कौशिक जिला उप प्रमुख, कमलेश गुप्ता नगर उप प्रमुख, श्यामू विश्वकर्मा, द्वारिका वस्त्रकर,जिला कार्यकारिणी सदस्य, आशीष यादव नगर सचिव, रोमेश शर्मा, दिलीप देवांगन, राजू साहू, सुषमा साहू ,उमेश साहू उमेश साहू, टेकचंद कौशिक, कुलदीप सोनवानी, प्रवीण कौशिक, अमित सिंह, शुभम गुप्ता, रमेश पाटले, शुभम पाटले,परमेश्वर खरे,उमाशंकर आदि शिव सैनिक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *