सिरगिट्टी पुलिस ने जुआ खेलने वाले जुआरियो पर की बडी कार्यवाही….आपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता….आरोपियो के कब्जे से 60,200 रुपये जप्त….

बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह बिलासपुर द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था आदेश के परिपालन मे आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 28.07.2024 को मुखबीर सूचना मिला की श्रीराम सर्विसिंग सेन्टर के पीछे तिफरा मे कुछ जुआडियान रुपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौके पर जाकर घेरा बंदी कर पकडा..

.जिसमे 1 विकास वर्मा 2. राजेश साहू 3. दुर्गेश गुप्ता 4. दुर्गेश कश्यप 5. रवि भोई 6. प्रदीप रजक 7. विशाल दुबे को पकडा गया तथा आरोपियो के कब्जे से तथा फड से जुमला रकम 60200 रुप्ये जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई प्रकरण की उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी , प्र.आर विरेन्द्र धनकर , विजय कुमार शर्मा , आरक्षक- चंद्रकांत निर्मलकर , विनोद कुमार सूर्यवंशी, रवि शंकर यादव, ऋषि , सतीश भई , देवेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।