Blog
सिर्फ एक बिस्कुट पैकेट चोरी करने पर लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पीटा…..फिर बांधकर पूरे प्लेटफार्म पर घसीटा…..

RAIPUR/ राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर अमानवीयता का वीडियो आया सामने…एक भूखा युवक स्टॉल से एक बिस्किट का पैकेट चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ाने पर उस युवक को कुछ लड़कों के द्वारा सिर्फ एक बिस्कुट पैकेट चोरी करने पर लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पीटा गया और बांधकर पूरे प्लेटफार्म पर घसीटा गया…RPF के कुछ जवान बने रहे मूकदर्शक….

सोशल मीडिया पर वीडियो और खबर चलने के बाद हरकत में आई GRP ने चारो कैंटीन कर्मचारी हिरासत में….युवक को बांधकर घसीटने वाले बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा और सुनील शुक्ला समेत आशुतोष पटेल हिरासत में…GRP चारो युवकों से पूछताछ में जुटी..
