Blog
सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के पास कल्वर्ट निर्माण,मार्ग को डायवर्ट किया गया है

पानी निकासी के लिए बंधवापारा से नदी तक बनाया जा रहा स्टार्म वाॅटर ड्रेन
हाॅस्पिटल के पास मुख्य मार्ग में कल्वर्ट बनाया जा रहा है
बिलासपुर-सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल कोनी के पास कल्वर्ट निर्माण के कारण मुख्य मार्ग में मार्ग को परिवर्तित कर लगभग 150 मीटर सड़क को वन वे किया गया है। जिससे मां महामाया चौक सरकंडा की तरफ से कोनी जाने के लिए हाॅस्पिटल और उद्यानिकी विभाग के सामने दूसरे तरफ से आने वाले सड़क का उपयोग करना होगा। लगभग 150 मीटर के हिस्से को बंद करने के लिए ट्रैफिक विभाग की ओर से स्टाॅपर लगाया गया है।
विदित है की जल भराव क्षेत्र बंधवापारा में बरसाती पानी निकासी के लिए नगर निगम द्वारा बंधवापारा से अरपा नदी तक लगभग 4 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से 1400 मीटर स्टार्म वाॅटर ड्रेन बनाया जा रहा है,जिसके तहत सड़क को पार कराने के लिए कल्वर्ट का काम शुरू किया गया है। ड्रेन निर्माण से बंधवापारा में जल भराव की समस्या से निजात मिल जाएगी,जो हर बारिश में उत्पन्न हो जाती है।