सेंट जेवियर्स हाई स्कूल उस्लापुर में गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन
खासखबर बिलासपुर /
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल उस्लापुर में दिनाँक 26/01/24 शुक्रवार को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश सिंह बिसेन (RETD. Colonel ) द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात उन्होंने बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने व देश भक्ति के लिए प्रेरित किया और उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी बच्चो द्वारा कविता भाषण सामूहिक देशभक्ति नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रिया शर्मा मैम द्वारा बच्चो को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम के समापन के दौरान बच्चो को मीठा वितरित किया गया इस कार्यक्रम में बृजेश श्रीवास्तव ऐम निर्मला. रितु मिश्रा, कृतिका चौधरी, सुभाश्री दाश ,अंजली श्रीवास्तव, , अमित परिहार, रासी माहेश्वरी , ए प्रशांत राव, अनमोल तंबोली, स्वाति रावत व छात्र छात्राएं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे