Blog
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल उसलापुर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया गया….

बिलासपुर / सेंट जेवियर्स हाई स्कूल उसलापुर में दिनाँक 15/08/24 गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया गया….इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गुप्ता (RETD .Sub inspector)एवं राकेश सिंह बिसेन (RETD. Colonel ) द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात उन्होंने बच्चो को जीवन में आगे बढ़ने व देश भक्ति के लिए प्रेरित किया और उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी बच्चो द्वारा कविता भाषण सामूहिक देशभक्ति नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल प्रिया शर्मा द्वारा बच्चो को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी गई…. कार्यक्रम के समापन के दौरान बच्चो को मीठा वितरित किया छात्र छात्राएं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे