Blog

सेजेश सीपत में हुआ न्योता भोजन..शिक्षको ने कराया भोजन और संकुल समन्वयक ने बच्चों को बांटे मिठाई

खासखबर बिलासपुर / प्रधान मंत्री पोषण आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत आज मस्तूरी ब्लाक के सेजेस विद्यालय सीपत में  सभी शिक्षक शिक्षिकाओ के  द्वारा न्योता भोजन बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के उद्देश्य से न्योता भोजन कराया। सेजेश प्राचार्य श्रीमती टी विजयलक्ष्मी ने सेजेस के बच्चों एवम उपस्थित जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिको, शिक्षकों को मिठाई खिलाया साथ ही स्वागत किया गया l न्योता भोजन में मध्यान्ह भोजन समूह द्वारा चावल दाल सब्जी आचार पापड़ के अलावा शिक्षको द्वारा बच्चो को केला, अंगूर, मिठाई जलेबी , संतरा, केक,भजिया, चॉकलेट,का वितरण पूरक पौष्टिक भोजन  के रूप में प्रदान किया गया|बच्चे बहुत खुश हुए एवम आनंद से उछलने लगे।इस न्योता भोजन कार्यक्रम में सेजेश सीपत के प्रधान पाठक श्रीमती मंजू मिश्रा ,वरिष्ठ ब्याख्याता पी के पटेल संतोष सिह,  श्रीमती  सरिता यादव,   शैक्षिक समन्वयक  बालक सीपत श्रीकांत श्रीवास  शैक्षिक समन्वयक जाँजी तुलेश्वर सिह कौशिक, शैक्षिक समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय,  शैक्षिक समन्वयक बालक सीपत श्रीकांत श्रीवास,शैक्षिक समन्वयक गुड़ी श् रामप्रसाद साहू, शैक्षिक समन्वयक पोड़ी श्री रामबाबू कर्ष, शैक्षिक  शिक्षक शिक्षिका  स्व सहायता समूह के सदस्य गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में  न्योता भोज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ" कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक से सेजेस प्राचार्य ने न्योता भोजन के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए ऐसे कार्यक्रम में उनके ओर से भी विशेष पर्वो में कार्यक्रम कर सकने की बात कही।सेजेस के वरिष्ठ ब्याख्याता संतोष  सिह ने उपस्थित सभी अतिथियों का एवम कार्यक्रम में सहयोगी बने सभी लोगों का आभार व्यक्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12:09