Blog

सेलर सरपंच की गुंडागर्दी, MLA का चमचा कहते साथियो के साथ मिलकर युवक की कर दी पिटाई, अपराध दर्ज…….

खासखबर बिलासपुर / सीपत: छतीसगढ प्रदेश में भाजपा शासनकाल तो आ गई, मगर कांग्रेस नेताओ की दबंगई कम नई हो पाई है, कांग्रेस जिला महामंत्री व ग्राम पंचायत सेलर के सरपंच ने गांव के ही एक युवक को विधायक का चमचा होने का हवाला देते हुए घर में घुसकर मारपीट की। वही विधायक को गाली देते हुए युवक को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित युवक ने सरपंच व उसके साथियो के खिलाफ सीपत थाने में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेलर के फलगोपारा निवासी लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ सोनऊ पिता रामरतन साहू ने थाने में आकर शिकायत करते हुए बताया हैं, कि 23 फरवरी की रात्रि वह अपने दोस्त राजू केवट, अनिल कश्यप, दशरथ केवट, अशोक केंवट व अन्य के साथ मोहल्ले में बिजली लाइन का एक फेस नही होने पर ट्रांसफार्मर के पास बनाने जा रहा था, तभी गांव के सरपंच भोलू सिंह का फोन आया और सरपंच ने तेरे मोहल्ले मे लाइन के लिये लडाई झगडा हो रहा है, पूछा तब प्रार्थी द्वारा हा आ जाओ बोला गया। प्रार्थी ने बताया की दस मिनट बाद सरपंच भोलू सिंह, शुभम, भक्कू कश्यप, बजरंगी, गोलू कश्यप गांव के ही पंचराम केंवट के घर के पास आये और तुम नेता गिरी कर रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए, हाथ-मुक्का, बेस बाल, बेट, हाकी-स्टीक से मारपीट करने लगे, जहां से भागकर प्रार्थी अपने घर को पहुंचा। तब पांचों आरोपी घर घुस के मारपीट करने लगे। प्रार्थी ने आगे बताया कि मारपीट के दौरान जिला कांग्रेस महामंत्री एवं सेलर सरपंच धनंजय सिंह ठाकुर उर्फ भोलू द्वारा विधायक का चमचा कहकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया गया। सीपत पुलिस ने सरपंच भोलू सिंह, बजरंगी सिंह, भक्कू कश्यप, गोलू कश्यप, शुभम कश्यप के खिलाफ भादवि 1860 की धारा 147, 294, 323, 452, 506 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *