Blog

सोठी रेंज के डिप्टी रेंजर समेत 2 बीट गार्ड निलंबित…..17 सागौन पेड़ की अवैध कटाई मामले में DFO ने की कार्रवाई….

बिलासपुर। सोठी जंगल में सागौन पेड़ की अवैध कटाई के मामले में DFO सत्यदेव शर्मा ने ने डिप्टी रेंजर समेत दो बीट गार्ड को निलंबित किया है। बीते कुछ दिनों से सोठी जंगल में लकड़ी तस्कर सक्रिय थे। डिप्टी रेंजर व बिट कर्मचारी कार्य में अनियमित्ता बरत रहे थे। तस्करों को पता लगाने में भी नाकाम रहे। DFO ने तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
बिलासपुर वन मंडल के सोठी सर्किल में एक सप्ताह पहले 23 और बिटकुला बिट में 17 सागौन पेड़ की कटाई की गई। तस्करों ने सागौन के लठ्ठे को जंगल के नाले के अंदर छुपा दिए थे। सागौन की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। DFO सत्यदेव शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी बनाई। सोठी सर्किल के अलग-अलग बिट में टीम द्वारा जांच की गई। जांच टीम ने DFO को रिपोर्ट सौंप दी। जांच रिपोर्ट में डिप्टी रेंजर हफीज खान ,बीट गार्ड चंद्रहास तिवारी व बहरोन लाल द्वारा कार्य में अनियमित्ता बरतने की पुष्टि हुई। इसके बाद DFO शर्मा ने डिप्टी रेंजर खान समेत दोनों बीट गार्ड को निलंबित किया है। डिप्टी रेंजर लोकमणी त्रिपाठी समेत पन्ना लाल जांगड़े, रविंद्र महिलांगे को पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *