सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरेंसी की 127 पुलिस कर्मियों ने प्रशिक्षण लिया

रेंज के आईजी के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया
बिलासपुर। सायबर क्राईम के पीड़ितों को समय पर राहत प्रदान करने के लिए बिलासपुर रेंज के जिलों के थानों से चयनित आरक्षक व प्रधान आरक्षकों को चौथे सत्र में बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ.संजीव शुक्ला के निर्देश में ‘‘चेतना भवन’’ रक्षित केन्द्र बिलासपुर में प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के दौरान सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम,एक्स और टेलीग्राम पर महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऐसे मामलों में तकनीकी विवेचना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया ।
इसी के साथ वर्तमान में ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के नवीन तरीको से हो रहे अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट , इन्वेस्टमेंट/ ट्रेडिंग फ्रॉड ,आमंत्रण apk फ्रॉड,PAN2.0 फ्रॉड ,सिम स्वैपिंग,हेल्पलाइन नम्बर फ्रॉड आदि के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए इसे रोकने तथा ऐसे मामलों की विवेचना दौरान की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए,तकनीकी डाटा एनालिसिस से लेकर आरोपियो को पकड़ने के संबंध में प्रत्येक पहलू पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में डिजिटल करेंसी के विषय में प्राथमिक जानकारी देते हुए इसके प्रचलन तथा इसके व्यापकता के संबंध में प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा की गई । क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हो रहे फाइनेंशियल फ्रॉड के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षित किया गया।साइबर प्रशिक्षण में जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा दीपमाला कश्यप, प्रशिक्षु डीएसपी रोशन नायक सहित सायबर मामलों के जानकार विक्कू सिंह, चिरंजीव कुमार, शिरीष तिवारी के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया।
इन जिलो से प्रशिक्षण लेने पुलिस कर्मी पहुंचे
बिलासपुर रेंज से बिलासपुर के 24, रायगढ़ के 20, कोरबा के 31, जांजगीर-चांपा के 20, मुंगेली के 20, गौ.पे.म. के 3, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के 13 एवं जिला सक्ती के 16 कुल संख्या 127 कर्मचारी प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए ।
प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक लिया गया
आईजी ने प्रशिक्षण में अंतिम भाग में प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया। और प्रशिक्षण से जुड़े विषयों पर परीक्षा लिया गया । जिसमें लोगों ने इसे बेहतर और अच्छा बताया। ताकि लोगों को जागरूक किया जा सकेगा।
आईजी ने नगद देकर पुरस्कृत किया
पुलिस महानिरीक्षक ने प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्साहवर्धन के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।