स्कूली बच्चों को भृत्य भेजता था SCHOOL के बाहर पान–गुटका लाने,सोशल मीडिया में VIDEO वायरल होने पर हुआ निलंबित….

– स्कूल का भृत्य बच्चों को स्कूल से बाहर पान ठेले में गुटका लाने भेजता था। जांच के बाद भृत्य को निलंबित कर दिया गया है।
बिलासपुर। स्कूल का भृत्य स्कूल के बच्चों को स्कूल से बाहर पान गुटका लाने ठेले में भेज देता था। जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से ले कलेक्टर ने इसकी जांच करवाई। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भृत्य को
निलंबित कर दिया है।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कटहा विकासखंड मस्तूरी स्कूल के छत्रसाल परिसर के बाहर ठेले से गुटका खरीदने निकले थे। पूछे जाने पर स्कूल के भृत्य संतोष कुमार यादव के द्वारा भेजे जाने की बात बच्चों ने कहीं। बच्चों ने बताया कि संतोष यादव ने गुटका मंगवाया है। इसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने आज टीएल की बैठक में इसकी जांच करवाने के निर्देश दिए। जांच के दौरान पूछताछ करने पर संतोष कुमार यादव ने भी अपने बयान में इस बात को स्वीकार कर लिया। जिस पर उन्हें निलंबित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी कार्यालय में अटैच किया गया है।