स्कूलो के आसपास 6 दुकानों में कलेक्टर के निर्देश पर पड़ा छापा

तंबाकू और नशे का समान हुआ जब्त,
स्कूलों के आसपास नशा नहीं करने की समझाइश दी गई
राजस्व,स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम रही मौजूद
बिलासपुर। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के
राजस्व,स्वास्थ्य विभाग,पुलिस विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने स्कूल के पास 6 दुकानों
पर छापा मारा। इस अवसर पर टीम ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, सेंट विंसेंट स्कूल और मंगला के आसपास 6 दुकानों पर तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थ पाए जाने पर अधिनियम की धारा 4 एवं 6 के तहत चालानी के साथ जब्ती की कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही दुकानदारों एवं आम नागरिकों को खुले में धूम्रपान नहीं करने की समझाइश देकर कोटपा के नियमों से अवगत कराया गया।बता दे की
जिला प्रशासन लगातार इस मामले में कार्यवाही कर रही है। और लोगो को।जागरूक करने का काम कर रही है। ताकि स्कूली बच्चे किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों के प्रभाव से दूर रह सके। इसी कारण जिला प्रशासन की टीम अब स्कूलों के आसपास जाकर जांच कर रही है और गड़बड़ी मिलने पर कार्यवाही कर रही है।

कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही हुई है और इसके लिए कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि स्कूलों के आसपास निरीक्षण किया जाए। उसके बाद किसी तरह की कोई शिकायत या फिर जांच में कोई गलत पाया जाता है तो तुरंत कार्यवाही किया जाए।
पीयूष तिवारी
एसडीएम बिलासपुर