Blog

स्कूल में खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से झुलसी रसोइया

अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही भी हुईं उजागर

बिलासपुर । बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाते हुए अचानक कुकर फटा,जिससे खाना बनाने वाली रसोइया का चेहरा झुलस गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तखतपुर विकासखण्ड क्षेत्र के लमेर स्थित मीडिल स्कूल में मंगलवार को मिड-डे मील के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बच्चों के लिए खाना बनाते वक्त अचानक प्रेशर कुकर फट गया, जिससे रसोइया तितरी बाई पटेल गंभीर रूप से झुलस गई। झुलसने के बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र लमेर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया। जहां उनकी स्थिति अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि जब गंभीर रूप से घायल तितरी बाई पटेल को उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।तब अस्पताल पहुंचने पर पाया गया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मौके से गायब थे। अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति की वजह से इलाज में विलंब हुआ जिसके कारण झुलसी रसोइया की जिंदगी और मौत खतरे में बनी रही। इससे परिजन और स्थानीय ग्रामीण लोग काफी नाराज हो गए। जैसे ही यह मामला खंड चिकित्सा अधिकारी उमेश साहू तक पहुंचा, वे स्वयं मौके पर पहुंचे और घायल महिला का उपचार किया। उसके बाद झुलसी महिला को सिम्स भेजा गया।

झुलसी रसोइया का इलाज सिम्स में जारी

सिम्स में कुकर फटने से झुलसी रसोइया तितरी बाई पटेल का इलाज चल रहा है।

गंभीर हादसा टला

अगर किचन में बच्चे रहते तो बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन रवैया अकेली रही और बच्चों के लिए खाना बना रही थी इसलिए यह बड़ा हादसा होने से टल गया।

कुकर फटने से बच्चों में दहशत,मचा रहा हड़कंप

मीडिल स्कूल में कुकर फटने से हुए हादसे ने रोंगटे खड़े कर दिए। कुकर फटने की आवाज ऐसी आई कि बच्चे स्कूल छोड़कर सीधे स्कूल से बाहर भागने लगे। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर आवाज किसकी थी। जब किचन तरफ से हल्ला हुआ तब अफरा तफरी मची और शिक्षक समेत बच्चे भी किचन की तरफ दौड़े।

सकरी थाना में इस तरह की घटना की कोई सूचना नहीं दी गई है। न किसी तरह की कोई शिकायत की गई है।

दामोदर मिश्रा
थाना प्रभारी सकरी

अस्पताल की ड्यूटी से गैरहाजिर रहना मरीजों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना है। और उचित कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।इसलिए दो नदारद डॉक्टरों को काम बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उमेश साहू
खंड चिकित्सा अधिकारी तखतपुर

मिक्स दाल बनाया जा रहा था, ऐसा लगता है दाल का चोकर फंस गया होगा जिसके कारण हादसा हुआ,कुकर के सिटी से चेहरे में और हैंडल से कंधे पर चोट लगी है ।जिसमें उनको 7=7 टांके लगे है जिसकी हालत अब पहले से बेहतर है। निर्देशित किया गया है।

कामेश्वर बैरागी
बीईओ तखतपुर विकासखंड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *