Blog

स्कूल मे पानी और साफ सफाई की समस्या के लिए सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम पर सौपा ज्ञापन

बिलासपुर । जिले बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जलसों में लगभग 1 वर्षों से बोर/ हैंड पंप खराब हो जाने के कारण स्कूल परिसर कक्षा और शौचालय की साफ सफाई के लिए समस्या बनी हुई है।
मध्यान भोजन के खाना बनाने में समस्याएं होती है। स्कूल के बच्चों को पानी के लिए बाहर निकालना पड़ता है जिस की अप्रिय घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है।समस्या के समाधान के लिए स्कूल प्रबंधन समिति अथवा ग्राम पंचायत सरपंच व बेलतरा क्षेत्रीय विधायक को लिखित रूप में अवगत कराए जाने के बाद भी बोर/हैंड पंप की व्यवस्था नहीं हुई है।साथ ही सफाई कर्मचारी प्रदीप वर्मा का कहना है कि स्कूल खुलने/लगने के पहले सुबह 2 घंटा साफ सफाई, कार्य करना निर्धारित है।
स्कूल लगने के एक,दो घंटे बाद स्कूल परिसर, कक्षा, बाथरूम मे गंदगी फैल जाती है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
सुबह 2 घंटे के काम पर पूरा दिन स्कूल परिसर, कक्षा, बाथरूम को साफ सुथरा रख/रह पाना संभव नहीं है।
अधिकांश देखने को मिलता है कि जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान दोपहर के समय स्कूलों में पुनः गंदगी फैल जाती है जिसके कारण सफाई कर्मचारियों पर नोटिस जारी किया जाता है। इन सभी समस्याओं के लिए
सफाई कर्मचारियों ने बिलासपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग किया है की बोर/ हैंड पंप की व्यवस्था किया जाए अथवा सुबह 2 घंटे की कार्य अवधि को बढ़ाकर पूरा दिन स्कूल समय अवधि तक कार्य लिया जाए जिससे कि बच्चों और शिक्षकों को स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जा सके।

टंकी के निर्माण होने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं

ग्राम जलसों में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण 1 वर्ष पहले हो चुका है परंतु गांव में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है जिसके कारण गांव के लोगों को पानी के समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *