Blog

स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का हुआ समापनविशाल साइकिल रैली के साथ किया गया अभियान का समापन

अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

अनूपपुर-नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा 02 अक्टूबर को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का समापन 02 अक्टूबर को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको, एन.सी.सी के कैन्डेटस, मध्यप्रदेश शासन के युवक कल्याण एवं खेलकूद विभाग अनूपपुर तथा नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े हुए युवा मण्डलों/महिला मण्डलों के सहयोग से एवं माई भारत पोर्टल पर पंजीकृत युवाओ के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर तन्मय वशिष्ट शर्मा (आईएएस) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर के उपनिदेशक डाॅ. आर.आर. सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.के संत, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डाॅ. ज्ञानप्रकाश, एनसीसी अधिकारी,पूर्व स्वयं सेवक (एनवाईके) दिनेश विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र नामदेव,श्रीमती हेमा राठौर, दिनेश चंदेल, रामचंन्द्र सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिकगण, सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के लोग उपस्थित रहे। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के बारे में चलाई गयी गतिविधियों के बारे में उपनिदेशक डाॅ. आर.आर सिंह द्वारा जानकारी दी गयी। 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक लगातार पूरे जिले में सार्वजनिक स्थानो की साफ-सफाई तथा जल स्त्रोतो की साफ-सफाई स्वयंसेवको द्वारा स्वैच्छिक रूप से की गयी। तथा स्वयंसेवकों का माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कराया गया। तथा युवाओं द्वारा की गयी अपनी गतिविधियो एवं कार्यक्रमों के फोटोग्राफ माई भारत पोर्टल पर अपलोड कराया गया, कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि अनूपपुर तक विशाल साइकिल रैली निकाली गयी जिसमे स्वच्छता से संबधित गगन भेदी नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ युवाओं ने हिस्सा लिया।
विशाल रैली को तन्मय वशिष्ठ शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तथा डाॅ. आरआर सिंह उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *