स्वामी विवेकानंद उद्यान बिलासपुर में समस्त योग क्लब केंद्र की संयुक्त तत्वाधान में 15 अगस्त को ध्वजारोखण किया जाएगा……..

भरत ठाकुर
बिलासपुर÷ रोज करिए योग प्रतिदिन रहिए निरोग। स्वामी विवेकानंद उद्यान बिलासपुर में आनंद लाफ्टर महासंघ क्लब प्रांगण में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है । स्वामी विवेकानंद उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष छेदीलाल सराफ, व सभी योग क्लब केंद्र के संरक्षक, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, मीडिया प्रभारी एवं संयुक्त तत्वाधान मे पहली बार सभी योग क्लब केंद्र के योग साधक एवं साधिका की सैकड़ो की उपस्थिति में प्रातः कालीन 7:30 बजे आनंद लाफ्टर क्लब प्रांगण में ध्वजारोहण फहराया जाएगा ।
समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी गण एंव समस्त सदस्य सुबह 7.30बजे क्लब मे ड़ेस कोड, सफेद रंग मे अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे । ध्वजारोहण के पश्चात बिलासपुर के जाने-माने कलाकार के द्वारा1 घंटे का संगीत मय कार्यक्रम भी रखे गए हैं उसके पश्चात संतोष भूवन में नाश्ता का भी व्यवस्था अध्यक्ष जी के द्वारा रखा गया है । स्वामी विवेकानंद उद्यान में कई वर्षों से अलग-अलग योग क्लब में ध्वजारोहण किया जाता था ,लेकिन इस बार अध्यक्ष छेदीलाल सराफ जी का बनने के बाद एक स्थान में ध्वजारोहण का कार्यक्रम सभी का सहमति से बन चुका है। 15 अगस्त की तैयारी में सभी योग क्लब केंद्र के एकटिव क्लब के अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, आशीष गोयल, संजय दुबे, विजय तिवारी, सुभाष सराफ ,रवि आहूजा ,एवम मीडिया प्रभारी अरविन्द कोनहरे,भरत ठाकुर, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर, सभी योग क्लब केंद्र में सभी से एकजुट होकर आनंद लाफ्टर क्लब केंद्र में उपस्थिति देकर स्वामी विवेकानंद उद्यान विकास समिति के बेनर तले एकता का परिचय देना सभी ने स्वीकार किए है ।