स्वास्थ्य विभाग में शासनादेश की खुलेआम अवहेलना

एनएसयूआई ने दी चेतावनी – 24 घंटे में नहीं हुआ संलग्नीकरण समाप्त तो होगा प्रदर्शन
बिलासपुर। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए जाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर में संलग्न कर्मचारियों को अब तक मूल पद पर पदस्थ नहीं किया गया है। जबकि शासन ने आदेश जारी कर यह निर्देशित किया था कि दिनांक 5 जून 2025 से सभी प्रकार के संलग्नीकरण स्वतः समाप्त माने जाएंगे, इसके बावजूद आज तक न तो किसी प्रकार का आदेश जारी हुआ और न ही पत्राचार किया गया।
जानकारी के अनुसार, जिन कर्मचारियों को संलग्न किया गया था, उन्हीं को अब तक कार्यभार भी सौंपा जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासनादेश की गंभीर अवहेलना की जा रही है।
इस लापरवाही के खिलाफ एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 24 घंटे के भीतर सभी संलग्न कर्मचारियों को उनके मूल पद पर पदस्थ करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत भी की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।एनएसयूआई का कहना है कि यह सिर्फ शासन के आदेश की अवहेलना नहीं बल्कि विभागीय भ्रष्टाचार और मनमानी का भी संकेत है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।