हजरत सैय्यद मुसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह रतनपुर का 94 सालाना उर्स पाक 8 जुन को…
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,मुसा शहीद का सालाना उर्स पाक बड़े ही शानो शौकत के साथ 8 जुन दिन शनिवार को मनाया जाएगा, दरगाह इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशरफ बेग ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव(विधायक) कोटा विधानसभा होंगे!
और उन्होंने उर्स की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून दिन शुक्रवार शाम 4:00 बजे जामा मस्जिद करैहापारा से साही संदल चादर निकलकर गश्त करते हुए आस्ताने मूसा शहीद पहुंचेगा जहां पर बाद नमाजे ईशा संदल चादर पेश की जाएगी, जानकारी दी गई कि हर साल साही संदल चादर जनाब अनिल टाह के जानिब से पेश किया जाता है जो इस साल भी ब-दस्तूर शाही संदल चादर पेश की जाएगी
दूसरे दिन 8 जून दिन शनिवार को रात्रि 10:00 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम होगा,जो कि कव्वाल जनाब समीर हयात निजामी दिल्ली के द्वारा शानदार कव्वाली पेश की जाएगी, कव्वाली के दौरान ही उर्स में आए हुए अतिथियों का गुलपोशी के साथ स्वागत किया जाएगा और उर्स के दौरान आम लंगर भी जारी रहेगा
मान्यता है कि उर्स के दिन बाबा साहब किसी को निराश नहीं करते और सबकी मुरादें पूरी करते हैं उर्स कमेटी हज़रत मुशा शहीद,व मुस्लिम जमात रतनपुर ने अपील किया है कि उर्स में ज्यादा से ज्यादा तादाद में आ कर बाबा साहब कि दुआवो से फैजयाब होवे
इस तरह रतनपुर बाबा हजरत सैय्यद मूसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 94 वां सालाना उर्स पाक शुक्रवार 7 जून से प्रारंभ होकर 8 जून शनिवार की रात अपने पूरे शबाब पर होगा 9 तारीख को सुबह 7बजे कुल की फातिया के साथ उर्स का समापन किया जाएगा