हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए: जयदीप रॉबिनसन

बिलासपुर। “भाषा हमें हमारी संस्कृति से जोड़ती है। हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को कभी नहीं भूलना चाहिए।” उक्त विचार छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन के सचिव जयदीप रॉबिनसन ने बर्जेस इंग्लिश स्कूल में आयोजित सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

उन्होंने आगे कहा कि बर्जेस इंग्लिश स्कूल न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़ते हुए उनके समग्र विकास की दिशा में कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल की प्राचार्या श्रीमती निशिता हंसा दास ने बताया कि यह समर कैंप सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया। इस कैंप के माध्यम से छात्रों ने भारतीय संस्कृति, पारंपरिक व्यंजन, वेशभूषा, भाषाएं और बोलियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह भी कहा कि यह गर्व की बात है कि आज के आधुनिक युग में भी अभिभावकों ने अपने बच्चों को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

समापन समारोह में बच्चों ने फैंसी ड्रेस, समूह नृत्य और विचार प्रस्तुतिकरण जैसे रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्वल्पाहार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्वेता कश्यप ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन जाविद अली द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएँ एवं शिक्षक – श्रीमती शोभना मसीह, सिल्विया सोय, मिलका मसीह, क्रीना, नीलेश दीन, प्रमोद विश्वकर्मा, कविना नाथ, जयमीता बेंजामिन, आकांक्षा ताम्रकार, सुरभि राम एवं पूनम जूलियस – की सक्रिय सहभागिता रही।