हसदेव मामले में भाजपा और काँग्रेस में गुप्त गठबंधन – गोपाल साहू,
हसदेव के जंगल को कटने से बचाने में भाजपा-काँग्रेस दोनों असफल – गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष आप
आदिवासियों के हितो की रक्षा करने का दिखावा करने वाली पार्टी है भाजपा-काँग्रेस – जसबीर सिंग प्रदेश संगठन महामंत्री आप
भाजपा-काँग्रेस दोनों पार्टियों के शासन काल मे हसदेव का जंगल कटा – प्रियंका शुक्ला अधिवक्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष
अम्बिकापुर-दिनाँक 01/09/2024 को हसदेव अरण्य के जंगल की कटाई के विरोध में आम आदमी पार्टी का एक दिवसीय धरना एवं मशाल जुलूस निकालकर विरोध मार्च किया गया। इस दौरान प्रदेश नेतागण सहित कार्यकर्ताओ ने बारी बारी से अपनी बात रखी, अडानी वापस जाओ, कांग्रेस भाजपा भाई भाई के नारे लगे। भाजपा शासन काल के समय 2014 में राहुल गांधी ने हसदेव आकर बोला कि हसदेव को कटने नहीं देंगे, लेकिन जंगल काटता रहा, 2018 में कांग्रेस सरकार में आई लेकिन जंगल कटता रहा, 2019 में मुख्य सचिव ने कैबिनेट को लेटर लिखा कि जंगल नहीं कटना चाहिए क्योंकि हसदेव NO GO AREA है, 2020 में कांग्रेस सरकार केंद्र को लेटर लिखती है कि जंगल नहीं कटना चाहिए लेकिन जंगल निर्बाध रूप से कांग्रेस सरकार के पुलिस के संरक्षण में कटता रहा, इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस का आपस में गुप्त गठबंधन है और यह दोनों ही पार्टिया जंगल बचाने का सिर्फ और सिर्फ दिखावा करती है हकीकत यह है कि दोनों ही पार्टियां अडानी के गोद में बैठकर मलाई खा रही है, अंबिकापुर के ही पूर्व मंत्री टी एस बाबा ने बोला था कि अगर जंगल काटा और गोली चली तो पहले गली मेरे सीने पर चलेगी हसदेव के निर्दोष व मासूम आदिवासी उनको खोज रहे हैं,
प्रियंका शुक्ला ने पत्रकार और यूट्यूब पर हसदेव को को कवर करने वालो पर अडानी के गुंडों के द्वारा सरकार की मिलिभगत से बंधक बनाने का आरोप लगया, और घटना की निंदा की। जसबीर सिंग ने बोला कि सरगुजा संभाग व कोरबा जिले के अधिकांश विधायक व सांसद आदिवासी समुदाय से आते हैं लेकिन एक भी विधायक या सांसद आदिवासी व हसदेव के साथ खड़े दिखाई नहीं देते यहां का आदिवासी कभी भी आप सभी जनप्रतिनिधियों को माफ नहीं करेंगे,
एक सर्वे के मुताबिक देश में संचालित खदानों से 2030 तक कोयले की आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सकती है, गौर करने वाली बात यह है कि छत्तीसगढ़ महतारी की कोख में अगले 100 साल का कोयला अलग-अलग क्षेत्र में मौजूद है,
लेकिन अडानी व दोनों ही पार्टियों की निगाहें हसदेव के जंगल पर ही क्यों है, क्योंकि बांगो डैम का सबसे बड़ा कैचमेंट एरिया हसदेव से पूरा होता है, सूरज उपाध्याय ने बोला कि हसदेव भौगोलिक क्षेत्र से ऊपर की ओर है और बांगो नीचे की तरफ स्थित है जंगल काटने से मिट्टी का कटाव इतना ज्यादा होगा कि धीरे-धीरे बांगो का कैचमेंट एरिया कम होता जाएगा और बांगो सूखने लगेगा, जिससे जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर के किसान अपने खेतों के पानी के लिए त्राहि त्राहि करेगे और खेत बंजर हो जाएगा और अपने खेतों को बेचने के लिए मजबूर हो जाएंगे और यही अडानी, बीजेपी और कांग्रेस के सहयोग से छत्तीसगढ़ियों को उनके अपनी जमीन बेचने के लिए मजबुर कर देंगे और छत्तीसगढ़ियों को मजबूरन उनके यहाँ नौकरी करनी पड़ेगी ।
आम आदमी पार्टी के नेताओ ने बोला कि हसदेव जंगल की कटाई का विरोध हर स्तर पर करेगी और जरूरत पड़ने पर दिल्ली में जाकर अपना विरोध दर्ज करेगी, एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के द्वारा मसाल जुलूस निकाला गया ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र बहादुर सिंह, प्रियंका शुक्ला, लियोस मिंज, तेजेंद्र तोड़ेकर, अभिषेक मिश्रा, दुर्गा झा, मुन्ना बिसेन, संचित विश्वकर्मा, अन्यतम शुक्ला, के ज्योति, मिथिलेश बघेल, प्रतिमा सिन्हा, मनोज दुबे, साकेत त्रिपाठी, विष्णु कुलदीप, अजीम खान, लक्ष्मण सेन, प्रद्युमन शर्मा, लव दुबे, नीलम ठाकुर, राजीव लकड़ा, क्षीरसागर, शिव शर्मा, रघुनाथ ठाकुर, मोहन चक्रधारी, नरेंद्र ठाकुर, विशाल मैरिसा, हेमंत कश्यप, ललित बघेल, जयलाल राठिया, वामन, राजेश गोस्वामी, संतोष यादव, विजय नायक, आनंद सिंह सहित ढेरो अन्य नेतागण लोग मौजूद रहे |
प्रियंका शुक्ला, अधिवक्ता
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़