हाइवा के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर 18 से अधिक मवेशियों को रौंदा……2 गंभीर रूप से घायल…..गौ सेवा की टीम और पुलिस मौके पर….ग्रामीण हुए आक्रोशित….

निर्माणाधीन हाइवे में बड़ा हादसा….
गौवंशों को अज्ञात वाहन ने कुचला…
18 से अधिक गौवंशों की मौत..
मस्तूरी जयराम नगर अंतर्गत एरमसाही के पास की घटना….
ग्रामीण और गौ सेवक मौके पर पहुंचे….
मस्तूरी पुलिस को दी गई सूचना
बिलासपुर/सड़क हादसे तो दिनों दिन बढ़ते जा रहे है साथ ही लाख कोशिशों के बाद भी हादसों में कमी नहीं आ रही है….इस बार एक हाइवा के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर सड़क में बैठे और खड़े 18 जानवरो को कुचल दिया…जिससे उनकी मौत हो गयी…..वही कुछ आवारा मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए….इस दर्दनाक हादसे में न सिर्फ गाँव वाले आक्रोशित हो गए बल्कि आने जाने वालो की भीड़ लग गयी….जिसकी सुचना किसी ने गौवंश और गौ सेवा समिति के विपुल शर्मा को दी…जिन्होंने अपनी टीम को मौके पर भेजा….तब तक सुचना पाकर मस्तूरी पुलिस भी पहुंची….जो इस हादसे की जाँच में जुट गयी है…..
