हिंदू नव वर्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, रतनपुर के मुख्य मार्ग को मार्गों को सजाया गया
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
खासखबर बिलासपुर / रतनपुर हिंदू नव वर्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई दोपहर 5:00 बजे तुलजा भवानी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भगवान श्री राम और राम भक्त हनुमान व नंदी बैल के साथ शंकर और पार्वती की सुंदर झांकी निकल गई और धुमाल के गूंज के साथ राम के जयकारे लगे, हिंदू नूतन वर्ष की तैयारी को लेकर नगर के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला, युवा वर्ग इसकी तैयारियां को लेकर 4,”””5 रोज से लगे हुए थे नगर के चौक चौराहों पर भगवा कलर के झंडे बैनर से सजाया गया था और मुख्य सड़कों पर तोरन भी लगाया था यह शोभायात्रा तुलजा भवानी से निकल कर नया बस स्टैंड, महामाया चौक ,बड़ी बाजार, हाई स्कूल चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड पहुंचा, धुमाल की लाइटिंग की चकाचौंध के साथ पूरे नगर का भ्रमण करते हिंदू नव वर्ष के भव्य शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए…
जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं युवा समाज प्रमुख समाज पदाधिकारी शामिल होकर हिंदू संगठन के युवा तासे के धुन में जय श्री राम के नारे लगाते भव्य रैली निकाली गई, हर चौक चौराहे में अपने अपने घर के दहलीज पर आरती थाली सजाए महिलाएं इंतजार करते दिखे,पूरे नगर भगुआ रंग में रंगे श्री राम के नारे से गूंज रहा था।जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत मीठा ,पानी, शरबत,हलुआ पुड़ी, से राम भक्तो का स्वागत किया जा रहा था। कार्यक्रम का समापन नगर के गजकिला में महा आरती के साथ समापन हुआ।
भ्रमण के बाद समापन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन हिंदू नव वर्ष समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर के सभी महिलाएं ,पुरुष,युवा उपस्थित रहें